धान उठाव में आने वाली दिक्कतों को जल्द करें दूर
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में वर्ष 2023-24 मे उपार्जित धान के त्वरित उठाव व कस्टम मिलिंग के चावल जमा के संबंध में जिले के राइस मिलर्स और खाद्य अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने कस्टम मिलिंग और धान उठाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की और धान उपार्जन केन्द्रों व धान संग्रहण केंद्र से धान उठाव में आने वाली दिक्कतों से अवगत होकर सभी परेशानियों को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही राइस मिलर्स से एक सप्ताह के भीतर उठाव करवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई व नान में चावल जमा करने की समीक्षा की व समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2023-24 में 934686.7 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई, जिसमें 889729 मीट्रिक टन डीओ जारी किया गया। डीओ के विरुद्ध 882462 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। 7 हजार 262 मीट्रिक टन का उठाव शेष हैं। इसके साथ ही 44567 मीट्रिक टन का टीओ जारी हुआ है, जिसमें 20778 मीट्रिक टन धान का उठाव हो गया है व 23790 मीट्रिक टन धान का उठाव शेष है। कस्टम मिलिंग के बाद नागरिक आपूर्ति केंद्र में 61023.18 मीट्रिक चावल जमा हो गया है।
No comments:
Post a Comment