छत्‍तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मिली रायबरेली की कमान


रायपुर / नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल  को एक और बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने भूपेश बघेल को रायबरेली लोकसभा सीट का AICC वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। भूपेश बघेल अब राहुल गांधी की चुनावी तैयारियों की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

बतादें कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा रायबरेली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी का AICC वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट गांधी परिवार अहम माना जाता है।

रायबरेली लोकसभा सीट का सीनियर ऑब्जर्वर बनाए जाने पर पूर्व सीएम बघेल ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार व्‍यक्‍त किया है। भूपेश बघेल ने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर कहा, इस बड़ी जिम्मेदारी और भरोसे के लिये शीर्ष नेतृत्व का आभार।

No comments:

Post a Comment