अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर धमतरी के 102 अमृत सरोवरों में होगा योगाभ्यास
धमतरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जिले के 102 अमृत सरोवर स्थलों पर योगा होगा। यह आयोजन स्वास्थ्य, कल्याण और प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि अमृत सरोवर स्थलों पर स्थानीय समुदाय,आमजन, सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं हितग्राहियों के लिए योग सत्र का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें आसन, प्राणायाम (सांस लेने हेतु व्यायाम) और ध्यान संबंधित क्रिया शामिल होंगे। इसके साथ ही योग के लाभों और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के महत्व पर संगोष्ठी पर चर्चा का भी आयोजन किए जाएंगे। ग्राम, ग्राम पंचायत के आमजन हितग्राहियों को आयोजन से संबंधित सभी गतिविधियों के बारे में सूचित करते हुए आयोजन में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किये जाएंगे। जिससे शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके। इन गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन के लिए पंचायत स्तर पर निगरानी एवं पर्यवेक्षण कराये जाएंगे।
अमृतसरोवर स्थलों पर आयोजित योग दिवस से संबंधित गतिविधियों का प्रतिवेदन भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली को प्रेषित की जावेगी। आमजन-हितग्राहियों की भागीदारी की संख्या और स्थलों में की गई गतिविधियों के विवरण के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता के वीडियो एवं फोटोग्राफ शामिल करते हुए अमृत सरोवर पोर्टल में अपलोड किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment