छत्तीसगढ़ में गर्मी-लू से अब तक 16 मौतें: रायपुर समेत कई जिलों में आज बारिश के आसार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई, लेकिन गर्मी से ज्यादा राहत नही मिली। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और अंधड़ भी चलेगी।
इस दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में गर्म हवा चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले एक-दो दिन नमी और शुष्क हवाओं का मिला-जुला असर रहेगा। सोमवार को प्रदेश में सबसे गर्म मुंगेली जिला रहा। यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 18.9 डिग्री रहा।
सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आई है। सोमवार को रायपुर में पारा 43 डिग्री से गिरकर 40 .6 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान में इस गिरावट के कारण यहां तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन उमस और गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। वहीं रात में भी उमस ने परेशान किया।
बिलासपुर में तापमान 42.2 डिग्री से गिरकर 41.6 डिग्री तक आ गया है। दुर्ग में तापमान 42.2 डिग्री गिरकर सोमवार को 40.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सरगुजा में तापमान 40.6 डिग्री से गिरकर 38.1 डिग्री पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, 5 जून को भी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की बूदांबांदी और प्रदेश में गरज-चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ जारी रहने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment