पीएम सम्मान निधि : कोरिया के 27 हजार किसानों के खातों में 5 करोड़ हस्तांतरित
बता दे कि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। इसके तहत केंद्र सरकार की तरफ से देश के पात्र किसानों को 2000- 2000 रुपए की 3 समान किस्तों में साल भर में 6000 रुपये उनके खाते में डाले जाते हैं। देश के किसानों की आर्थिक मदद लिए किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।
कार्यक्रम में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, गणमान्य नागरिक कृष्ण बिहारी जायसवाल, लक्ष्मण राजवाड़े, भानूपाल, उप संचालक कृषि राजेश कुमार भारती, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख कमलेश सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ विजय कुमार एवं केशव चंद्र राजहंस, बैकुण्ठपुर एवं सोनहत विकासखण्ड से हितग्राही किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment