मेगा टेस्ट सीरीज का अंतिम पेपर, 340 ने परीक्षा दी
महासमुंद। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए नवकिरण अकादमी में मेगा टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट पेपर सोमवार को हुआ, जिसमें 340 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसके लिए 10 टेस्ट सीरिज हुए।
कलेक्टर प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में संचालित नवीकरण अकादमी में यह परीक्षा आयोजित की गई। नवकिरण अकादमी के जिला समन्वयक डी बसंत साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा और छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा और छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 को ध्यान में रखते हुए टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ पीएससी मुख्य परीक्षा के 7 टेस्ट सीरीज का और छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के 10 टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के मुख्य परीक्षा के लिए 7 टेस्ट सीरीज के क्रम में सोमवार को सातवां व अंतिम टेस्ट पेपर .7 सामान्य अध्ययन का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 200 नंबर का पेपर हुआ। इसमें सामाजिक और महत्वपूर्ण विधान, अंतर राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल घटना एवं संगठन, अंतर राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शैक्षिक संस्थाएं एवं मानव विकास विकास में उनका योगदान आदि के प्रश्न पूछे गए थे।
इसी तरह कल ही शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु 10 टेस्ट सीरीज के क्रम में शिक्षक पद के लिए पांचवां व अंतिम टेस्ट पेपर संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट हुआ। जिसमें कुल 150 नंबर का पेपर था। इसमें बाल विकास, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण आदि के प्रश्न पूछे गए थे। पांचवां व अंतिम टेस्ट पेपर में नवकिरण कोचिंग और लाइब्रेरी में अध्ययनरत 111 परीक्षार्थियों और अन्य शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करने वाले 49 परीक्षार्थियों कुल 160 परीक्षार्थी शामिल हुए। मुख्य परीक्षा के लिए कुल 36 विद्यार्थियों नें अपना पंजीयन कराया था जबकि शिक्षक, सहायक शिक्षक भर्ती व पात्रता परीक्षा के लिए संस्था में अध्ययनरत 280 विद्यार्थियों ने संस्था के बाहर से 160 विद्यार्थी कुल 340 विद्यार्थी मेगा टेस्ट सीरिज में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment