शहर की गवर्नमेंट लाइब्रेरी में नई मेंबरशिप के लिए 6 माह तक की वेटिंग

रायपुर। शहर की प्रमुख सरकारी लाइब्रेरी में रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी वेटिंग है। नई मेंबरशिप के लिए 6 महीने का इंतजार करना पड़ रहा है। यूपीएससी, पीएससी, सीए, क्लैट, नेट, सेट, कैट-मैट समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह लाइब्रेरी प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। आने वाले दिनों में दो नई लाइब्रेरी और खोले जाएंगे। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक नालंदा परिसर लाइब्रेरी में पिछले 5 साल में लगभग 9 हजार स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। स्थिति यह है कि जनवरी में रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को अभी मेंबरशिप मिल रही है। यहां प्रतिदिन औसतन 900 छात्र दिन में पढ़ाई के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं 100 से ज्यादा रात में पढ़ाई करते हैं। इसी तरह मोतीबाग की तक्षशिला में प्रतिदिन 700 से ज्यादा युवा पढ़ाई करने आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह लाइब्रेरी नेशनल हॉलीडे पर भी ओपन रहती है। साल में केवल होली और दीपावली, दो ही दिन बंद रहती है।

गौरतलब है कि क्षमता के अनुसार शहर में सबसे बड़ी सरकारी लाइब्रेरी नालंदा परिसर को माना जाता है। जिसकी बैठक क्षमता 1000 सीट की है। इसी तरह मोतीबाग स्थित तक्षशिला में 750 सीटें है। सेंट्रल लाइब्रेरी में बैठक क्षमता 400 की है। इसी तरह बीटीआई ग्राउंड के पास 350 सीट की राजकीय लाइब्रेरी है। इसके अलावा कई प्राइवेट लाइब्रेरी भी शहर में मौजूद है।

No comments:

Post a Comment