मतगणना कार्मिकों को दिया गया दूसरे चरण का प्रशिक्षण

 

कोंडागांव। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना कार्य में लगे गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जवर्स को दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के निर्देश पर शनिवार को कलेक्टोरेट भवन के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में दिए गए इस प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी  चित्रकांत चार्ली ठाकुर द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के नियमों के तहत पूरी सतर्कता से मतगणना दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए गये। प्रशिक्षण में मतगणना हेतु कंट्रोल यूनिट का हैंड्स ऑन भी करवाया गया।

प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी  ठाकुर ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन दायित्व में मतगणना कार्य भी महत्वपूर्ण है इस दायित्व को निभाने के लिए जो अवसर मिला है, उसे पूर्ण करने के लिए प्रशिक्षण में बताए गए नियमों एवं निर्देशों को गंभीरतापूर्वक समझें और प्रत्येक बारीकी को सीखें, ताकि अपने निर्धारित दायित्वों को पूरी उत्कृष्टता से निर्वहन कर सकें।

साथ ही किसी भी प्रकार की शंका होने पर सवाल करें और पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होकर मतगणना दायित्व को निभाएं। उन्होंने कहा कि रविवार को मतगणना स्थल पर पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके साथ ही मंगलवार 4 जून को सुबह मतगणना होगी। उन्होंने सभी मतगणना कार्मिकों को मतगणना के दिन सुबह 6 बजे अनिवार्य तौर पर मतगणना स्थल में पहुंचने के निर्देश भी दिए।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर  वेणुगोपाल राव तथा  शिवलाल शर्मा द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी, पूरी संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया, मतगणना व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई और मतगणना दिवस के दिन स्ट्रांग रूम और मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के पालन के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण में जहां कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना की संपूर्ण प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। वहीं मतगणना दलों के शंकाओं का समाधान किया गया। इस दौरान मतगणना दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment