कबीर दास की वाणी और जीवन दर्शन मानवता के लिये प्रेरणा पुंज है : टंकराम वर्मा

रायपुर। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने महान कवि व समाज सुधारक संत कबीर दास की जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में मंत्री वर्मा ने कहा है कि संत कबीर साहेब की वाणी और जीवन दर्शन मानवता के लिये प्रेरणा पुंज है। उनकी रचनाएं आडंबरों के बंधन तोड़ती हैं और समाज को नई दिशा प्रदान करती हैं। उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव के विरुद्ध जन मानस में चेतना पैदा की और परस्पर प्रेम और सामाजिक समानता का संदेश दिया।

मंत्री वर्मा ने आगे कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ वासियों के जीवन और विचारों में भी संत कबीर के जीवनदर्शन का बहुत प्रभाव रहा है। उनके द्वारा सत्य, मानवता और सामाजिक समता से जुड़ी दी हुई शिक्षा सदैव समाज के निर्माण में महती भूमिका निभाती रहेगी।


No comments:

Post a Comment