टीबी मुक्त पंचायत के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर नारायणपुर में रणनीति बनी

 

नारायणपुर। जनपद रामानुजनगर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर नारायणपुर का अवलोकन कर टीबी मुक्त पंचायत के संदर्भ विशेष कार्ययोजना बनाने की पहल किया गया। ज्ञात हो कि कलेक्टर महोदय द्वारा टीबी को लेकर विशेष फोकस किया जा रहा है टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य 2025 केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य विभाग और पिरामल फाऊंडेशन लगातार सक्रियता के साथ बारम्बार आयुष्मान आरोग्य मंदिर का अवलोकन और समीक्षा कर दिशा-निर्देशन दे रहा है।


विगत दिनों नारायणपुर में आरएमए नुर मुहम्मद अंसारी पिरामल फाऊंडेशन के डीपीओ महेन्द्र तिवारी एवं डीपीसी राज नारायण द्विवेदी ने संयुक्त रूप से सीएचओ दीपा साहु की उपस्थिति में औपचारिक चर्चा कर टीबी मुक्त पंचायत के लिए आवश्यक कार्ययोजना की बात कही। नुर मोहम्मद ने कहा कि टीबी को समूल नष्ट करना असम्भव नहीं है। यह एक संक्रमण वाला बिमारी है पंचायत के सभी सम्भावित व्यक्तियों का वर्ष में दो बार जांच हो पाज़िटिव केश को डाट्स से जोड़ा जाये, डाट्स प्रोवाइडर की देखरेख में दवा खिलाया जाये तो निश्चित तौर पर टीबी का समूल नाश हो जायेगा। रणनीति पर चर्चा करते हुए महेन्द्र ने कहा कि हमें अपनी कार्य पद्धति में बदलाव करना होगा।


चुनौतियां हर स्तर पर है पर चुनौतियों का समाधान भी हमें ही ढ़ुढ़ना है। राज नारायण द्विवेदी ने कहा कि सामुदायिक प्रभावशाली व्यक्तियों को पंचायत स्तरीय टीबी फोरम में जोड़ा जाये और कार्य विभाजन कर उनकी योग्यता का उपयोग टीबी पेशेन्ट को समुझाने बुझाने में किया जाये तो निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। सीएचओ दीप ने कहा कि नारायणपुर पंचायत में कुछ विशेष समस्या नहीं है हर वार्ड में मितानिन दिदीयों द्वारा बैठक किया जाता है उसी बैठकों में लगातार टीबी पर विशेष चर्चा हो तो हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद है कि अगामी वर्ष में हमारा पंचायत टीबी मुक्त पंचायत बनेगा।

No comments:

Post a Comment