कार्यशाला में अधिकारियों को मिली पीएम आवास योजना से जुड़ी जानकारी
धमतरी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक ठाकुर की उपस्थिति में जनपद पंचायत सभा कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सह समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उनके उद्देश्य, चयन का आधार, वित्तीय सहायता, आवास की रूपरेखा (25 वर्ग मीटर, 267 वर्ग फीट) का क्षेत्रफल कम से कम होना आवश्यक है। आवास निर्माण के समय यह भी ध्यान देने योग्य बातें जैसे विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ताकि निकट भविष्य में प्रधानमंत्री आवास को समयावधि में लक्ष्य सहित पूर्ण की जाए। इसके लिए ग्रामीणजन प्राथमिकता के साथ समय में प्राप्त होने वाले वृहद लक्ष्य को भी पूर्ण कर सके। इस हेतु कार्य योजना जैसे ग्राम पंचायत स्तर पर हितग्राहीवार मिस्त्रियों की जानकारी की पंजी संधारित करना, नियमित तौर पर निगरानी करना , भविष्य में प्रस्तावित स्थल में परिवर्तन ना हो इसके लिए चिन्हांकित जमीन का हितग्राही द्वारा स्वप्रमाणित दस्तावेज सहित संधारण करना, इसके अतिरिक्त सामग्रियों की उपलब्धता जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दिया गया।
आवास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न विभागों से उप अभियंता, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत तकनीकी सहायक तथा ग्राम पंचायत रोजगार सहायक को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत धमतरी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण साहू सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment