विधायक,महापौर द्वारा बारिश का पानी सहेजने कातुलबोड़ डबरी तालाब की सफाई
दुर्ग । नगर पालिक निगम द्वारा कैच द रेन: फाइट द बाइट अभियान चलाया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 59 स्थित सतनामी पारा के निकट डबरी तालाब की सफाई के लिए विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने तालाब में उतरकर सफाई की शुरुआत कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. सफाई के बाद तालाब के चारों ओर पौधरोपण किया जाएगा. मौके पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,स्थानीय पार्षद शिवेंद्र परिहार,दीपक साहू,भोला महोविया,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद,करण करोसिया,कुणाल,राहुल,सफाई दरोगा प्रदीप सोनी के अलावा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व नागरिको सहित टीम अमला मौजूद रहें।
इस समय विधायक एवं महापौर ने वार्ड के लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील कटे हुए कहा कि अपने घर के साथ-साथ आसपास की भी नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए। तालाबो एवम नालियों में कचरा न डालें। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने जन्मदिन की शुरुवात डबरी तालाब की सफाई से की,उन्होंने अपने जन्मदिन पर सुबह कातुलबोड़ पहुँचकर डबरी तालाब की सफाई कर श्रमदान किया:आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जन सहभागिता विशेष कर नागरिको,समाज सेवी एवं युवाओं को जोड़कर साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना है।कैच द रेन:फाइट द बाइट के तहत नगर निगम ने अभियान चलाया।
ये अभियान लगातार जारी रहेगा।इस दौरान विधायक गजेंद्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल ने तालाब के आस- पास लगी हुई झाडिय़ों की कटिंग आदि करने के निर्देश दिये। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा डबरी तालाब में विगत 2-3 दिनों से प्रतिदिन सफाई अभियान कार्य प्रगति पर है।तालाब की वर्तमान सफाई व्यवस्था पर विधयाक व महापौर ने संतोष व्यक्त किया एवं इसी प्रकार अन्य तालाबों की सफाई व्यवस्था समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु कायम रखा जाना सुनिश्चित करने कहा। आयुक्त ने सभी सफाई दरोगा को नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित सभी तालाब की जोन स्तर पर वर्षा पूर्व समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुव्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देश दिये है।
No comments:
Post a Comment