मनस्वी ने बालिका वर्ग में भवन्स ओपन टेनिस का खिताब जीता

 

रायपुर। भवन्स आरके सारडा विद्यामंदिर द्वारा आयोजित अंडर-17 टेनिस का खिताब बालिका वर्ग में मनस्वी और बालक वर्ग में विहारशरण भाटिया ने जीत लिया। स्कूल स्तरीय इस प्रतियोगिता में लगभग 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में आइयाना ने शैलजा को 7-5 से और मनस्वी ने ज्ञानवी को 7-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मनस्वी ने आइयाना को 8- 3 से हराकर बालिका वर्ग का खिताब जीत लिया।

इसी प्रकार बालक वर्ग के सेमीफाइनल में शिवांश ने वेदांचल को 7-3 से एवं दूसरे मैच में विहार शरण भाटिया ने मानस को 7-5 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में विहारशरण ने शिवांश को 8-2 से हराकर भवंस ओपन टेनिस का खिताब जीत लिया। विजेता खिलाड़ियों को स्कूल के प्राचार्य अमितावा घोष ने पुरस्कृत किया।


No comments:

Post a Comment