चेन्नई-मुंबई इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

 

मुंबई। चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी का संदेश मिला। फ्लाइट रात करीब 10.30 बजे मुंबई में सुरक्षित लैंड हो चुकी है। 

इंडिगो ने कहा कि चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6श्व 5149 को बम की धमकी मिली थी। मुंबई में उतरने पर चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए हैं। हम सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं और सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में उतारा जाएगा। इससे पहले देश के कई प्रमुख शहरों में उस समय हडक़ंप मच गया था, जब एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आई। सूत्रों के मुताबिक, धमकी भरे ई-मेल अलग-अलग एयरपोट्र्स पर दोपहर करीब 12.40 बजे मिले। मंगलवार को एक्सहुम्डयू888 ई-मेल आईडी से मिली धमकियों में देश के कुल 41 हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सुरक्षा एजेंसियों ने कई घंटों तक सघन तलाशी अभियान चलाने के बाद धमकियों को अफवाह घोषित कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डों ने बम की धमकी मिलने के बाद आकस्मिक उपाय शुरू कर दिए, जांच की है और संबंधित बम खतरा आकलन समिति की सिफारिशों के बाद टर्मिनलों की तलाशी ली। इन फर्जी धमकी भरे ई-मेल के पीछे केएनआर नामक एक ऑनलाइन समूह का हाथ होने का संदेह है।


No comments:

Post a Comment