ड्यूटी से घर जा रहे युवक पर चाकू से हमला

 

रायपुर। कल रात ड्यूटी से छूटकर घर जाने गाड़ी का इंतजार कर रहे व्यक्ति पर दो अज्ञात बाइक सवारों ने चाकू से हमला किया। वे लूट के इरादे से आए थे। उरला पुलिस के मुताबिक यह घटना रात 8.30 बजे  कन्हेरा ओवरब्रिज के पास घटी। बेरलाकला कंडरका निवासी बीरेंद्र द्विवेदी (49) ड्यूटी से छूटकर ट्रक से ओवरब्रिज के पास उतरा। वहां से घर जाने के लिए वह दूसरी गाड़ी का इंतजार कर रहा था। तभी एक बाइक में दो युवक आए और बिना कारण गाली गलौज करने लगे। बीरेंद्र के मना करने पर एक युवक ने अपने पास रखे धारदार हथियार से हत्या की नीयत से  बीरेंद्र के पेट पर हमला किया। घायल बीरेंद्र ने रात 12 बजे घायल बीरेंद्र सी रिपोर्ट पर  उरला थाने में धारा 307,34 का मामला दर्ज किया गया।

आमानाका के नंदन वन रोड स्थित आशीष गैरेज के संचालक गुरूमीत सिंह ने गुरूवार देर रात अपने कर्मचारी ओमप्रकाश कटक (44) पर कमानी पट्टे से जानलेवा हमला किया। गुरमीत ने उसे कोई काम बताया था, इसे ओमप्रकाश ने मना किया। इस पर विवाद होने पर ओमप्रकाश ने अब गैरेज में  काम न करने और हिसाब कर देने कहा। इसी बात पर गुरमीत ने गाली गलौज, हाथ मुक्के से मारपीट कर जान लेने की नीयत से कमानी पट्टे से हमला किया। ओमप्रकाश रात वहां से निकल भागा ओर शुक्रवार शाम आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।

शराब दुकान की लाइन में धक्कामुक्की को लेकर विवाद में बोतल सिर पर दे मारा। यह घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित अंग्रेज़ी शराब दुकान की है। रामनगर गुढय़िारी निवासी मानदाता सिंह (52) शराब लेने पहुंचा था। दुकान की लाइन में खड़े अन्य अग्यात के साथ धक्का  मुक्की हो गई। इससे नाराज होकर अग्यात ने  गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे हाथ में रखी बोतल मानदाता के सिर पर फोड़ दिया। इसकी रिपोर्ट उसने शाम गंज थाने में दर्ज कराई।

गुढिय़ारी के गोपाल नगर रामनगर में कल शाम पानी भरने को लेकर विवाद हुआ। वहां रहने वाले अंकित, दीपक यादव ने मानसी सोना (20) की बाल्टियों में भरे पानी को लात मारकर गिरा दिया। इसका मानसी ने विरोध किया तो इन लडक़ों ने उसके साथ मारपीट की । मानसी ने रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। सड्डू में कल रात 8 बजे पुरानी रंजिश पर अनिल सेन ने संतोष सेन (40) के साथ मारपीट की।

 नवापारा गोबरा के ग्राम टीला निवासी सदानंद पटेल (62) कल शाम गोरेलाल की बाड़ी में गया था । इससे नाराज गोरे लाल ने उसके साथ गाली गलौज, मारपीट की। खरोरा के सारा गांव मे नया तालाब के पास कल शाम जीवन और साथियों ने निलजा निवासी विजय धीवर के साथ बिना कारण मारपीट कर नुकीली चीज से हमला किया ।


No comments:

Post a Comment