सभी प्रगतिरत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें : सीईओ जिला पंचायत

धमतरी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने बुधवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा करने के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत मगरलोड के ग्राम पंचायत भेण्डरी, हसदा, खिसोरा, बेलौदी, करेलीबड़ी, भोथीडीह, बोरसी, डाभा, नवागांव (धौ.), सांकरा का 16 पंजियों के संधारण के लिए ग्राम पंचायत सचिवों को प्रशिक्षण देने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए। साथ ही करारोपण अधिकारी की बैठक रखकर लेखा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर लेखा दल का गठन करने कहा है। इसके लिए  मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने के निर्देश  दिये। उन्होंने 15वें वित्त के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिला पंचायत विकास निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र सहित अपलोड कराने तथा प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण कराते हुए संबंधित दस्तावेज के साथ जिला कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करने कहा।  

मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा मद एवं अति लघु मरम्मत अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी प्रगतिरत कार्यों को 15 दिवस के भीतर  पूर्ण करने  तथा अति लघुत्तम कार्यों का प्रतिदिवस का प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करने सर्व जनपद सीईओ को निर्देशित किये।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत 88 कचरा संग्रहण शेड का निर्माण किया गया है। शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने बैठक में निर्देश दिए गए। सभी ग्राम पंचायतों में ग्रीन आर्मी की महिलाओं द्वारा सप्ताह में एक बार कचरा कलेक्शन कराने, जहा-जहां ट्राइसिकल है वहां शत प्रतिशत कचरा संग्रहण का कार्य जरूर कराने तथा  ग्राम संगठन और स्वसहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से स्वच्छता शुल्क एवं जल कर की राशि वसूली करने कहा। साथ ही सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील बनाने के लिए पानी एवं बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 40 हजार 388 आवासों में से 38 हजार 923 आवास पूर्ण हो चुके हैं शेष 1358 आवासों को 30 जून तक पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए  एवं ऐसे हितग्राही जो अब तक आवास  निर्माण प्रारंभ नहीं कर पाये हैं के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा। प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत 734 स्वीकृत आवासों में 102 आवास पूर्ण हो चुके हैं शेष  632 आवासों को बारिश के पूर्व छत ढलाई करने के निर्देश दिये। कार्यों में प्रगति लाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत अधिनस्थ अधिकारियों को मैदानी स्तर पर भ्रमण करने कहा। आगामी लक्ष्य की तैयारी हेतु सचिवों द्वारा प्रस्तावित स्थल चयन करने एवं एक सप्ताह के भीतर दस्तावेज संकलन करने के निर्देश भी बैठक में दिए गए।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत नियोजित 3 लाख 69 हजार 206 श्रमिकों के विरूद्ध 3 लाख 66 हजार 265 श्रमिकों को आधार सीडिंग पूर्ण गया है, शेष 2941 का शत् प्रतिशत आधार सीडिंग करते हुए आधार बेस भुगतान करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए। निर्मित अमृत सरोवर में वृक्षारोपण एवं तार फैंसिंग के कार्य प्राथमिकता से करने, सभी जनपद सीईओ को अपने-अपने ब्लॉक में एक-एक मॉडल अमृत सरोवर बनाने कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अंतर्गत शत् प्रतिशत लक्षित कमार परिवारों का समावेशन आगामी 15 दिवस में पूर्ण करने कहा गया। बैठक में रूर्बन मिशन अंतर्गत राज्य कार्यालय द्वारा सभी कार्यों को पूर्ण कर यूसी सीसी एक माह के भीतर प्रेषित करने के संबंध में सीईओ जिला पंचायत ने मिशन अंर्तगत कार्यों को पूर्ण करते हुए आगामी बैठक में जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये गए। विभागीय समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment