शिवमहापुराण में राजिम विधायक ने पत्नी संग लिया आशीर्वाद

 रायपुर। महादेव घाट स्थित अमलेश्वर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण किया जा रहा है। आयोजन के चौथे दिन राजिम विधायक रोहित साहू कथास्थल पर अपनी पत्नी भुनेश्वरी साहू के साथ पहुँचे और व्यासपीठ पर कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा जी एवं भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।

विधायक रोहित साहू ने भगवान भोलेनाथ से राजिम क्षेत्र सहित समस्त प्रदेशवाशियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। पं. प्रदीप मिश्रा ने विधायक रोहित साहू को आशीर्वाद प्रदान किया। विधायक रोहित साहू ने आयोजक समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पं. प्रदीप मिश्रा अलौकिक व्यक्तित्व हैं। उनकी शिव भक्ति हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। सनातन संस्कृति को कथा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का कार्य पं प्रदीप मिश्रा जी कर रहे हैं उनकी भक्ति भी प्रणम्य है।


No comments:

Post a Comment