गृहमंत्री विजय शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा का लिया आशीर्वाद

 

रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा ने पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने x में तस्वीरें साझा कर लिखा, हर हर महादेव...अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण में पूज्य पं. प्रदीप मिश्रा जी के मुख से कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर व्यासपीठ का आशीर्वाद लेकर प्रदेश के कल्याण की मंगलकामना की। अमलेश्वर में शिवमहापुराण कथा में श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के कारण रायपुरा से महादेव रोड पर यातायात बाधित हो रहा है। सुबह 10बजे से शाम 03बजे तक अम्लेश्वर जाने के लिए भाठागाँव चौक से काठाडीह मार्ग होकर खुड़मुड़ा ब्रिज पार कर अमलेश्वर की ओर जाये।


No comments:

Post a Comment