घर में सो रही बच्ची को सांप ने डसा, मौत

जगदलपुर।  बीजापुर जिले के थाना कुटरू क्षेत्र के ग्राम केतुलनार में रहने वाली हिड़मे की बेटी को एक साँप ने 28 मई की दरमियानी रात को डस लिया, जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि स्व. महेश की बेटी सुजीता (9 वर्ष) अपने भाई दिनेश (12 वर्ष) और छोटी बहन मनीषा के साथ 27 मई की रात को खाना खाने के बाद कमरे में चटाई बिछाकर सो गई, 28 मई की सुबह दिनेश और मनीषा उठकर काम करने चले गए, जहाँ सुजीता के नहीं उठने पर उसकी माँ हिड़मे उसे उठाने पर कोई भी हरकत नहीं करने पर परिजन उसे बेहतर उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र कुटरू ले गए, जहाँ से डॉक्टरों ने उसे बीजापुर के जिला अस्पताल भिजवाया।

डॉक्टर ने बच्ची को देखने के बाद बताया कि उसे साँप ने डसा है, 2 दिनों तक बच्ची का उपचार बीजापुर में चलने के बाद 31 मई को उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ 3 जून की दरमियानी रात सुजीता ने दम तोड़ दिया।


No comments:

Post a Comment