रायपुर के तात्यापारा सड़क का चौड़ीकरण: कांग्रेसी पार्षदों ने डिप्टी सीएम अरुण साव से एजेंसी बदलकर निगम को काम देने की मांग की
रायपुर। रायपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने शनिवार को डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से मुलाकात की। उन्होंने तात्यापारा चौक से शारदा चौक तक चौड़ीकरण को लेकर पूर्व सरकार में स्वीकृत 137 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि देने की मांग की है। निगम के सभी 70 वार्डों में विकास कार्य कराने के लिए 20 करोड़ रुपए राशि का अनुदान देने का अनुरोध किया है।
मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि, इस बार जब नई सरकार ने अपना बजट में पेश किया था, तब रोड चौड़ीकरण के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 137 करोड़ रुपए दिए थे। टोकन के तौर पर 4 करोड़ रुपए मिल चुका है, लेकिन फिर भी काम चालू नहीं हुआ है।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, हमें जानकारी मिली है कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस काम को नहीं कर सकता है, क्योंकि इस काम के लिए उन्हें डबल मुआवजा देना पड़ेगा। आबादी की जमीन में PWD विभाग डबल मुआवजा नहीं दे सकता है। रायपुर नगर निगम ने शहर में पहले भी डबल मुआवजा लोगों को दिया है।
हमने डिप्टी सीएम से सड़क चौड़ीकरण के लिए एजेंसी बदलने की मांग की है। हम चाहते हैं कि पीडब्ल्यूडी की जगह यह काम रायपुर नगर निगम को दिया जाए, ताकि यह काम बहुत जल्द तेजी से हो जाएगा।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि रायपुर नगर निगम के अधिकारियों ने ट्रेजर आइलैंड मॉल के 17 करोड़ रुपए के टैक्स में छूट देकर 2 करोड़ कर दिया। ऐसा ही काम सिटी सेंटर मॉल करने की तैयारी है। बड़े और अमीर लोगों के टैक्स में छूट दी जा रही, तो मिडिल क्लास वाले गरीब लोगों को भी छूट देना चाहिए। किसके कहने पर टैक्स कम किया गया।
महापौर ने कहा कि, हमने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से बातचीत की है। हमें उम्मीद है कि चौड़ीकरण का काम पीडब्ल्यूडी की जगह रायपुर नगर निगम को दिया जाएगा। एजेंसी बदलने के बाद काम में बहुत आसानी होगी। हमने बहुत से मुद्दों पर चर्चा की है। यह एजेंसी बदलते ही शहर में यातायात की समस्या से निजात मिलेगा।
No comments:
Post a Comment