अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया योग

जांजगीर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जांजगीर चाम्पा में योग किया। योग कार्यक्रम में उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा के भीमा तालाब जाज्वल्य देव द्वार में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ। योग से हम शरीर, मन को संतुलित रख सकते हैं। आइए,योग के महत्व को समझते हुए इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लें। बता दें कि आज भारत समेत दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा हैं। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू में हैं जबकि रायपुर के साइंस कॉलेज में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े शामिल हुई।


No comments:

Post a Comment