बस-ट्रक की टक्कर, 4 लोगों की मौत
पाटन। गुजरात के पाटन जिले में शुक्रवार की सुबह एक सरकारी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं। मृतकों में बस और ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर शामिल हैं। बस आनंद से कच्छ के रापर जा रही थी। सुबह करीब 4.30 बजे राधनपुर से करीबन 7 किलोमीटर दूर सांतलपुर हाईवे पर यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल लेकर गए। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment