छत्तीसगढ़ में मिल सकता है 500 रुपए में सिलेंडर, निकाय इलेक्शन में गेमचेंजर होगा सरकार का दांव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले लोगों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिल सकता है। इसका इशारा खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया है। दरअसल, बुधवार को रायपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक थी। मंच से CM साय ने जल्द इस योजना को शुरू करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने यह बात तब कही जब वे नगर निगम चुनावों के लिए कमर कसने की अपील कार्यकर्ताओं से कर रहे थे। माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू की जाएगी ताकि लोगों को इसका बड़ा फायदा मिल सके और दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव में इस योजना से पार्टी को फायदा मिल सके।
जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्षद-मेयर का टिकट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने की बात भी कही। यानी पार्षद और महापौर का टिकट आम कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं का परफॉर्मेंस बेहतर था, जो बूथ, मंडल जिताने में कामयाब रहे, वार्ड में जिनकी पकड़ अच्छी है, उन्हें पार्टी टिकट देने जा रही है।
No comments:
Post a Comment