यातायात बाधिक करने वाले दो दुकान सील, 55 को निगम ने थमाया नोटिस

 

बिलासपुर। अव्यवस्थित और ट्रैफिक में बाधा बन चुके बाजारों को व्यवस्थित करने की मुहिम के तहत नगर निगम बिलासपुर ने शनिचरी बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। सड़क तक अवैध रूप से शेड बनाकर ट्रैफिक को जाम करने वाले 12 दुकानों के बांस-तालपत्री वाले शेड को हटाया गया, साथ ही बिना अनुमति के संचालित दो दुकानों को सील किया गया है।

इस कार्रवाई के तहत नगर निगम ने दुकान के बाहर अवैध रूप से सामान रखने वाले लगभग 40 दुकानदारों को अंदर सामान रखने की चेतावनी दी है। इस कार्रवाई का उद्देश्य बाजार को व्यवस्थित और जनता के लिए सुलभ बनाना है।

अतिक्रमण हटाने की इस मुहिम में नगर निगम ने 55 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। इन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर अवैध रूप से सामान और शेड लगा रखे थे, जिससे ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न हो रही थी। नगर निगम ने चेतावनी दी है कि यदि इन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment