स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए बेहतर प्रबंधन एवं ओपीडी बढ़ाने के कड़ाई से दिये निर्देश : कलेक्टर

 

दंतेवाड़ा । विगत दिवस कलेक्टर  द्वारा स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर प्रबंधन के साथ-साथ ही ओपीडी बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पाया गया है कि बाहृय रोगियों को स्वास्थ्य केंद्र में देर तक प्रतिक्षा करना पड़ता है इसकी नौबत नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने  अंदरुनी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र या उप स्वास्थ्य केंद्र में भी ओपीडी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने चितालंका आयुष्मान आरोग्य मंदिर को बन्द करने, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, शत्रुहन सोनी को प्राथमिक स्वा. केन्द्र गदापाल ड्यूटी करने, कासोली ग्रामीण चिकित्सा सहायक को 01 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार को कासोली एवं गुरूवार, शुकवार, शनिवार को को कोर्ट में ड्यूटी करने, जिस आरएमए, सीएचओ का मूल पद जहाँ है

उनका पदस्थापना वहीं करने, भवन ऑफिस से हेण्ड ओवर लेकर आरएमए, सीएचओ को स्वीकृत करने, टेली मेडिसिन दुरुस्त करने, सभी स्वास्थ्य संस्था में टेलीमेडिसिन की बोर्ड, आई.सी. लगाने तथा निर्देश को स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार करने, कटेकल्याण में एन्ट्री सुनिश्चित करने, एस्पिरेशनल ब्लॉक एस्पिरेशनल जिला के मिशन संपूर्ण करके नीति आयोग के निर्देशानुसार पैरामीटर से पूर्ण करने, गर्भवती माताओं को 100 प्रतिशत प्रथम तिमाही एन्ट्री, पूर्ण टीकाकरण सितंबर 2024 तक पूर्ण करने एवं कायाकल्प का एक्शन प्लान 2 बार बनाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया।


No comments:

Post a Comment