एस एम एस में नॉन फाइनैन्शियल मोटिवेशन स्कीम गिफ्ट का वितरण

 


भिलाई। स्टील मेल्टिंग शॉप -& के सभागार में जनवरी 2024 से मार्च 2024 के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नॉन फाइनैन्शियल मोटिवेशन स्कीम के तहत उपहार वितरण किया गया। उपहार के रूप में एसएमएस-& के सभी कार्मिकों को चांदी का सिक्का और वाटर बोतल देकर सम्मानित किया गया।

इस उपहार वितरण कार्यक्रम में जनवरी के पश्चात सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों को भी शामिल किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विभागाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक एसएमएस-& ए. बी. श्रीनिवास उपस्थित रहे। ए बी श्रीनिवास ने अपने उद्बोधन में एसएमएस-& बिरादरी को बधाई देते हुए इसी प्रकार उत्पादन व सुरक्षा में अग्रणी बने रहने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने नॉन फाइनैन्शियल मोटिवेशन स्कीम की कमिटी के कार्य की भी सराहना की। कार्यक्रम में महाप्रबंधक एसएमएस-& पुष्पा एम्ब्रोज, महाप्रबंधक एसएमएस-& यतेंद्र कुमार, महाप्रबंधक एसएमएस-& पी के सिंह, महाप्रबंधक एसएमएस-& त्रिभुवन बैठा, महाप्रबंधक एसएमएस-& डी विजिथ, महाप्रबंधक एसएमएस-& डी के वारशने, महाप्रबंधक एसएमएस-&प्रद्युम्न सत्पथी, महाप्रबंधक एसएमएस-2 अतुल बेंडाले सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारिगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment