गुरू का स्थान सदैव ऊंचा रहा हैः कलेक्टर लंगेह

 

कोरिया । स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा पर राज्य के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। इसी कड़ी में जिले के महलपारा के स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा का आयोजन कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में किया गया। इसके अलावा जिले के सभी स्कूलों में भी आयोजन किया गया।

महलपारा के स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा पहली के तस्कीन और कक्षा दूसरी के एकाक्षर गौतम ने अतिथियों का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

कलेक्टर लंगेह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू का स्थान सदैव ऊंचा रहा है। समाज, देश और प्रदेश के विकास में गुरुओं का योगदान अतुलनीय था, है और रहेगा। उन्होंने महान संत कबीर दास की प्रसिद्ध दोहा को याद करते हुए कहारू

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।

बलिहारी गुरू अपने, गोविन्द दियो बताय।।

उन्होंने समझाया कि इस दोहे में बहुत गम्भीर बातें कही गई हैं। गुरू और गोविंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो किसे प्रणाम करना चाहिए? गुरू को अथवा गोविंद को? ऐसी स्थिति में गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है, जिनके कृपा रूपी प्रसाद से गोविंद का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें सदैव अपने शिक्षकों और गुरुओं का सम्मान करना चाहिए। उनके बताए मार्ग हमारे जीवन में नई रोशनी फैलाने का काम करते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने बच्चों को गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि गुरु दीपक के समान हैं, जो स्वयं जल कर बच्चों के जीवन को प्रकाशित करते हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हमें सदैव गुरु की वाणी और उनके बताए मार्ग को जीवन में उतारना चाहिए।

प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने गुरु वंदना पर नृत्य, माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और गुरु वंदना प्रस्तुत किया। कक्षा ग्यारहवीं की उन्नति जयसवाल ने गुरु-शिष्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए बहुत प्रेरक भाषण प्रस्तुत किया।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक कलावती यादव, आदित्य नारायण मिश्रा, देवी प्रसाद मिश्रा सहित वर्तमान पदस्थ वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र सिंह, शेर मोहम्मद, और कनिष्ठ शिक्षक अपर्णा गौतम को जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पार्षद ममता गोयन, प्राचार्य अभय कुमार शर्मा, डीएमसी संजय सिंह, एमआईएस विनय मोहन भट्ट, एसएमडीसी के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment