शिशु संरक्षण माह का विधायक गजेंद्र ने किया शुभारम्भ
दुर्ग । जिला चिकित्सालय दुर्ग में आज दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव ने शिशु को आईएफए एवं विटामिन ए का सिरप पिलाकर शिशु संरक्षण माह शुभारंभ किये, उन्होंने उपस्थित माताओ को शिशओ के उचित देखभाल करने प्रेरित किये साथ ही स्वयं के खान पान पर ध्यान देने तथा चिकित्सको के अनुसार समय समय पर शिशुओ को टिकाकरण कराने कहा ताकि जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे।
जिला स्तर पर कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, सिविल सर्जन डॉ. एच. के. साहू, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा जैन, हास्पिटल कंसल्टेंट, आरएमएनसीएच ए कंसल्टेंट एवं अन्य जिला स्तर के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में चिकित्सको ने बताया की शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण के साथ ही विटामिन 'एÓ (09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को प्रत्येक 6 माह में 1 बार) एवं ढ्ढस्न्र सिरप (06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में 2 बार) 1-1 द्वद्य लगातार 6 माह तक पिलाया जावेगा। बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जांच तथा उन्हें पोषण आहार की सलाह के साथ-साथ अति गंभीर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर एनआरसी रिफर किया जाएगा व मध्यम कुपोषित बच्चों हेतु माताओं को आहार की सलाह दी जावेगी।
जिला टास्क फोर्स की बैठक में शिशु संरक्षण माह जुलाई-अगस्त 2024 को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा कार्ययोजना व ड्यू लिस्ट तैयार करवाते हुए जिला व ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन को प्रशिक्षण में घर-घर भ्रमण करते हुए अधिक से अधिक बच्चों को इस अभियान में सम्मिलित करने हेतु मोबिलाईज कर लक्ष्य प्राप्त करने निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment