बंधक मजदूरों के सर्वेक्षण के लिए बनेगी टीम

गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्रम विभाग की जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले में बंधक मजदूरों के पड़ताल के लिए सर्वेक्षण टीम गठित करने के निर्देश दिए। सर्वे के लिए टीम का चयन करने के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले एवं अन्य प्रदेशों में जिले के बंधक मजदूरों की स्थिति की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में कही भी जिले के कोई भी मजदूर बंधक के रूप में कार्यरत नही है। कलेक्टर ने समिति के सदस्यों से चर्चा कर बंधक मजदूर होने की जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशासन को अवगत कराने को कहा। जिससे प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मजदूरों को बंधक होने से बचाया जा सकेगा। साथ ही बाहर काम से जाने वाले लोगों की जानकारी पलायन पंजी में अवश्य रूप से संधारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पांडे, जिला श्रम अधिकारी सहित जिला स्तरीय सतर्कता समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment