जैम एक्टिविटी वर्ल्ड ने बच्चों को पपेट के जरिये बतायी जल चक्र की प्रक्रिया
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी की पहल पर शिक्षा विभाग द्वारा आज कुरुद विकासखंड के कोड़ेबोड़ प्राथमिक शाला के बच्चों को राजधानी रायपुर से आई संस्था जैम एक्टिविटी वर्ल्ड ने जल चक्र को समझाया। इस दौरान पढ़ाई के साथ-साथ अन्य मनोरंजक कहानियाँ भी बताई । संस्था की प्रमुख जयश्री ने बच्चों को जल चक्र को नए रूप में पपेट के माध्यम से विस्तार से बताया। जैम एक्टिविटी वर्ल्ड के सदस्यों ने बच्चों के साथ अनेक एक्टिवीटीयां आयोजित की। इस दौरान बच्चों को पेपर के माध्यम से पपेट बनाकर जल संरक्षण करने पानी की व्यर्थ ना बहाने आदि बातें सिखाई गई। कार्यक्रम में गीत पर संस्था के सदस्य और बच्चे झूमते नजर आए। स्कूल में पहली बार आयोजित ऐसे कार्यक्रम में शामिल होकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित नजर आए । बता दें की संस्था जैम एक्टिविटी वर्ल्ड जिले के प्राथमिक स्कूलों मे जाकर बच्चों को जल चक्र की प्रक्रिया और जल संरक्षण क्यों आवश्यक है की जानकारी दें रहे है। संस्था प्रमुख जयश्री ने जिले के अन्य स्कूलों में पुनः ऐसे आयोजन कर बच्चों को जल का महत्व और ज्ञानवर्धक बातें सिखाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment