नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया रेप, आरोपी गिरफ्तार
जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीते साल नाबालिग को भगा कर उज्जैन ले गया था। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। SDOP ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र की एक महिला ने 6 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 साल की नाबालिग लड़की को नवंबर 2023 में एक युवक बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। साइबर सेल से नाबालिग के उज्जैन में होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम को उज्जैन मध्यप्रदेश रवाना किया गया। जहां आरोपी को हिरासत में लेने गई पुलिस की टीम को स्थानीय ग्रामीणों ने घेर लिया, जिसके बाद बड़ी मशक्कत के साथ स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी विनोद राठौर को पकड़ा गया। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि आरोपी विनोद राठौर उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। आरोपी ने नाबालिग से लगातार शारीरिक संबंध बनाए। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी विनोद राठौर (22) गिरफ्तार किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment