कार्य की गुणवत्ता और गति से किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं
कोंडागांव। कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा गुरुवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। जिला कार्यालय के भू-तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता एवं गति के साथ किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर दुदावत ने हर घर जल के लिए प्रमाणन हेतु शेष कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही 144 गांवों में 90 प्रतिशत तक पूर्ण कार्यों को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत कनेक्शन हेतु भुगतान किए गए कार्यों में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कोकोड़ी में विद्युत कनेक्शन प्रदान करने के कार्य में विलंब पर विद्युत विभाग के अनुविभागीय अधिकारी तथा उप अभियंता को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत संचालित कार्यों में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने हेतु कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए।
भगदेवा में संचालित कार्य में लापरवाही बरतने पर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। ग्राम खड़पड़ी में स्त्रोत में पर्याप्त पानी नहीं मिलने पर नए स्त्रोत के खनन हेतु सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। घोड़ागांव में फ्लोराईड रिमुवल प्लांट की स्थापना के लिए कार्य की स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया। उन्होंने फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से अधिक से अधिक पानी के नमूनों की जांच सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया, जिससे दुषित जल का सेवन करने से ग्रामीणों को बचाया जा सके।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एचएस मरकाम, विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता एमआर तारम सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment