कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार; अब तक सामान्य से 11% ज्यादा बरसात
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में बारिश को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, बेमेतरा जिले में एक-दो जगहों पर हैवी रेन फॉल की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है । वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद वर्षा की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं। प्रदेश में अब तक सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर हाईकोर्ट ने बीजापुर कलेक्टर को नोटिस जारी किया है। दरअसल, भारी बारिश के बीच बीजापुर जिले के 30 गांवों के टापू बन जाने की खबर सामने आई थी। इस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।
No comments:
Post a Comment