तकनीकी शिक्षा संचालनालय : पहले राउंड की काउंसिलिंग में पॉलीटेक्निक की दो हजार और एमसीए की 135 सीटें अलॉट
रायपुर। पॉलीटेक्निक व एमसीए में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग शुरू है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय की ओर से बुधवार को आवंटन लिस्ट जारी की गई। इसके अनुसार पॉलीटेक्निक की करीब 1940 और एमसीए की 135 सीटें अलॉट की गई।
जिन छात्रों को सीटें मिली है उन्हें संबंधित संस्थानों में 27 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। प्रदेश में पॉलीटेक्निक की मैनेजमेंट कोटा सहित करीब साढ़े 9 हजार सीटें हैं। इनमें प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग में करीब ढ़ाई हजार फार्म मिले थे। इनमें से दो हजार से कम सीटें बंटीं हैं। इसमें भी अधिकांश सीटें कंप्यूटर साइंस और सिविल की है। इसी तरह राज्य में एमसीए की साढ़े पांच सौ सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। पहले राउंड की काउंसिलिंग में दोनों कोर्स के लिए सीटें कम अलॉट हुई है। ज्यादातर खाली है। इनमें प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग के तहत रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से होंगे।
बीटेक, एमबीए, एमटेक व बीटेक लेटेरल एंट्री से प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग बुधवार को समाप्त हो गई। पहले चरण में बीटेक की 5443 सीटें अलॉट की गई थी। इनमें से चार हजार सीटों में प्रवेश हुए हैं। इसमें भी कंप्यूटर साइंस में ज्यादा एडमिशन हुए हैं। इसके बाद सिविल में प्रवेश को लेकर स्थिति थोड़ी बेहतर है। प्रदेश में एमबीए की 2070 सीटें हैं। पहले राउंड में 732 अलॉट की गई। इनमें से करीब साढ़े पांच सौ सीटें भरी हैं। खाली सीटों में प्रवेश के लिए दूसरे राउंड की काउंसिलिंग शुरू होगी। इसके लिए आवेदन 22 से 27 अगस्त तक किए जा सकेंगे। सेकंड राउंड की आवंटन लिस्ट 29 अगस्त शाम 5 बजे जारी होगी।
No comments:
Post a Comment