प्रदेश में दो दिन अभी ब्रेक, उसके बाद 27 से होगी भारी बारिश

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में 27 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। दो दिन सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है।

प्रदेश में फिलहाल बारिश का कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम मजबूत नहीं है। दो दिन बाद ही मानसून की गतिविधियां तेज होंगी।

प्रदेश में 1 जून से 25 अगस्त तक 925.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 6% अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 875 मिलीमीटर बारिश होनी थी। 6 जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है ।

पांच जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम बारिश हुई है, बाकी जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड हुई है।


No comments:

Post a Comment