आरआईएल निवेशकों को बड़ा तोहफा, मुकेश अंबानी ने बोनस शेयर देने का किया ऐलान

 


नई दिल्ली। देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी आरआईएल 5 सितंबर को 1:1 रेशियो में बोनस इश्यू देने पर विचार करेगी. कारोबार के विस्तार और मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को देखते हुए कंपनी ने यह ऐलान किया है. इस बारे में मुकेश अंबानी में आईआईएल एजीएम में जानकारी दी है. 

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं सालाना आम बैठक में बड़ा ऐलान किया गया है. दोपहर 2 बजे मुकेश अंबानी के संबोधन के साथ इसकी शुरुआत हुई. एजीएम शुरू होने के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर तेज रफ्तार से भागने लगा और 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया.

मुकेश अंबानी ने बोनस शेयर का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि शेयर होल्डर्स को 1 शेयर के बदले एक शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा. हालांकि 5 स‍ितंबर को बोर्ड बैठक होने वाली है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने के लिए अनुमति ली जाएगी. मुकेश अंबानी के बोनस शेयर ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 3,050.65 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने एक साल में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

कंपनी ने कब-कब दिया बोनस शेयर? 

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1 जनवरी, 2000 से अपने शेयर की फेस वैल्यू स्प्लिट नहीं की है. वहीं कंपनी 26 नवंबर, 2009 से दो बार बोनस शेयर दे चुकी है. अब एक बार फिर बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी ने हर बार 1:1 रेश्यो के साथ बोनस शेयर दिया है. कंपनी ने आखिरी बार 7 सितंबर, 2017 की एक्स-डेट के साथ बोनस देने का ऐलान किया था. 

रिलायंस ने क्रिएट किए लाखों जॉब्स 

एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा कि रोजगार के मोर्चे पर रिलायंस नए इंसेटिव बेस्ड इंगेजमेंट मॉडल पर काम कर रही है. कंपनी ने पिछले साल 1.7 लाख नई जॉब क्रिएट की है. इस कड़ी में उनकी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में रिसर्च और डेवलपमेंट पर 437 मिलियन डॉलर खर्च किए. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज सोसायटी के लिए ग्रेट वैल्यू क्रिएट करने में लगातार जुटी है.


No comments:

Post a Comment