आरक्षक के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ा, मामला दर्ज

 


कोरबा। पीड़ित की शिकायत पर पूछताछ करने गए एक आरक्षक के साथ आरोपितों ने मारपीट की। इतना ही नहीं वर्दी भी फाड़ दी। घटना बांगो थाना अंतर्गत मोरगा चौकी क्षेत्र की है। यहां कार्यरत आरक्षक सुधाकर कुर्रे से मारपीट करने और आन ड्यूटी आरक्षक की वर्दी फाड़ने की घटना सामने आई है। 23 अगस्त को शाम सुनील कुमार बिंझवार निवासी कापा नवापारा ने पुलिस को सूचना दिया कि बिहारी लाल बिंझवार गाली-गलौच कर मारने के लिए आया है। सूचना पर डायल 112 वाहन के चालक नीरज पांडे के साथ कापा नवापारा पहुंचे।

सुनील कुमार बिंझवार को बुलाकर उससे पूछताछ की, तदुपरांत बिहारी लाल बिंझवार को तलब करने उसके साथ आरक्षक सुधाकर गया था। बिहारी लाल को उसके घर के बाहर आंगन में आवाज देकर आरक्षक सुधाकर ने बुलाया, तब बिहारी लाल घर से बाहर आंगन में आया। आरक्षक ने सुनील के साथ गाली-गलौच करने के संबंध में पूछताछ की, तो उसने इंकार कर दिया। साथ ही कहा कि तुम मुझे पकड़ने आए हो। इसके साथ ही आरक्षक के साथ गाली-गलौच करते हुए हाथ-झापड़ से मारपीट कर वर्दी पकड़कर फाड़ दिया। इस दौरान सुनील कुमार एवं चालक नीरज पांडे ने बीच बचाव कर छुड़ाया। आरक्षक की रिपोर्ट पर बिहारीलाल बिंझवार के विरुद्ध धारा 296, 121(1), 132, 221 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना की जा रही है।


No comments:

Post a Comment