स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत, परिजनों की होगी जांच

 


बिलासपुर । स्वाइन फ्लू से 33 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। महिला हेमूनगर की रहने वाली थी। इससे पहले शंकर नगर में कुछ दिन पहले 50 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई थी। महिला के परिजनों की आज शुक्रवार को जांच की जाएगी। अब तक स्वाइन फ्लू से 5 पीड़ितों की मौत हो चुकी है। अब तक स्वाइन फ्लू के 96 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं। गुरुवार को 2 नए केस मिले हैं। इसके अलावा खमतराई रामाग्रीन सिटी में 7 वर्षीय एक बालिका डेंगू से पीड़ित पाई गई। उसे अपोलो में भर्ती किया गया है। वहीं गुरुवार को डेंगू के 5 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही डेंगू पीड़ितों की संख्या 47 हो चुकी है। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते केस को देखते हुए सिम्स प्रबंधन ने 4 बेड की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी है। इस समय सिम्स में 6 मरीज भर्ती हैं। सिम्स के डॉ. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि स्वाइन फ्लू का वैक्सीन नहीं आ रहा है। इसकी मांग बढ़ने लगी है।

No comments:

Post a Comment