जिंदगी न मिलेगी दोबारा' पर कार्यशाला, विशेषज्ञों ने कहा- बच्चे मोबाइल से दूर रहें

रायपुर। राजधानी रायपुर में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई और रायपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में जिंदगी न मिलेगी दोबारा कार्यशाला आयोजित की गई। लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि ट्रैफिक नियम, हेल्थ एंड हाइजीन और नशा मुक्ति विषय पर बच्चो को ट्रेनिंग दी जा रही है। मुख्य अतिथि चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रहना चाहिए।

मोबाइल का उपयोग कम से कम करें। दिन में एक घंटा मोबाइल को दें। अगर आपको कुछ हासिल करना है मोबाइल के नशे से दूर रहना होगा। ललित जैसिंघ ने कहा कि लगातार नशा के खिलाफ सिंधी काउंसिल अभियान चला रहा है। बच्चे को कैसे बुरी आदत से बचाया जाए, इसका हम भरपूर प्रयास कर रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट डॉ कल्पना कौर ने कहा कि बच्चे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बाहर के खाने से बचे और घर से टिफिन का खाना खाए। एक्सपर्ट संगीता मोगरे ने कहा बच्चे कम उम्र में नशे की लत में फंस जाते है। मां-बाप को रोज अपने बच्चो को समय देना चाहिए। बच्चे माता-पिता से अपनी सारी बातें साझा करें। ट्रैफिक पुलिस के संदीप वर्मा ने लाल पीली हरी बत्ती के बारे में विस्तार से बताया। 


No comments:

Post a Comment