बारिश होने पर अब नहीं होगी दिक्कत : महापौर

भिलाई। बारिश में पानी भरने की शिकायत से डीपीएस रिसाली सेक्टर के नागरिकों को राहत मिलेगी। महापौर शशि सिन्हा अपने निधि से सीमेंटीकरण का कार्य करा रही है। उन्होंने महापौर निधि से होने वाले कार्यो का निरीक्षण भी की।

इस दौरान महापौर शशि सिन्हा ने डीपीएस रिसाली सेक्टर ब्लाक 263 एवं 264 के नागरिकों से चर्चा की। नागरिकों ने विकास कार्य और बारिश में होने वाली समस्या से निजात दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित की। रिसाली सेक्टर टाउनशिप  के पुराने सेक्टर में शामिल है। 30 से 40 वर्ष पुराने आवास होने की वजह से सड़क ऊपर और मकान नीचे हो चुका है। यही वजह है कि बारिश का पानी घरों तक पहुंचता है। इस समस्या को लेकर नागरिक क्षेत्रीय पार्षद और महापौर तक पहुंचे थे।

समस्या को देखते हुए महापौर ने अपने निधि से कुल 20 लाख स्वीकृत किया है। इस राशि से ब्लाक के बीच खाली जगह पर सीमेंटीकरण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण एजेंसी से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश दिए।


No comments:

Post a Comment