सड़क हादसे में नर्स की मौत

 


राजनांदगांव। निजी हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ नर्स को मालवाहक ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल नर्स की इलाज के दौरान मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि चौखड़ियापारा में रहने वाली 37 वर्षीय लीना देवांगन सुंदरा हॉस्पिटल में बतौर स्टाफ नर्स पदस्थ थीं।

रोज की तरह ड्यूटी जाने के लिए वह अपने मोपेड से निकली थी। लीना मठपारा के पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी, तभी उसे मालवाहक क्रमांक सीजी 04 एलजी 6702 के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लीना के सिर पर गंभीर चोंटे आई थी, जिसे तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment