कलेक्टर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा की

 


बालोद। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की समीक्षा बैठक आज सयुंक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत प्रगतिरत् निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कचरा संग्रहण शेड निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कचरा संग्रहण हेतु ट्राईसाईकिल उपलब्ध ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण कार्य निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में स्वच्छाग्राहियों को 15वें वित्त आयोग से मानदेय प्रदान करने एवं ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत यूजर चार्ज लेने के संबंध में चर्चा की।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपलान अधिकारी डॉ. संजय कनौजे ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ. प्लस बनाने हेतु ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा रहा है। बैठक में बताया गया कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत जिले में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट आगामी दिनों में लगाया जाना है। जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक का निपटान किया जाएगा। डाॅ. कन्नौजे ने बताया कि फिकल स्लज ट्रीटमेन्ट प्लांट के माध्यम से मानव मल का प्रबंधन और उपचार किया जाएगा। उक्त प्लांट में ग्राम पंचायतों में निर्मित सेप्टीक टैंक के मानव मल को वाहन के माध्यम से प्लांट में लाया जायेगा एंव उपचार किया जायेगा। उपचार उपरांत जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत समस्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण कर लिया जाए। जिससे जिले को ओ.डी. एफ. प्लस मॉडल की श्रेणी में लाया जा सके। बैठक में उपसंचालक पंचायत आकाश सोनी, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment