स्वाइन फ्लू, डेंगू और मलेरिया का अलर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 15 दिन के भीतर स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 72 हो गई है। वहीं डेंगू के मामले में भी इजाफा हुआ है। अब तक इससे पीड़ित 45 मरीज सामने आ चुके हैं। 15 मरीज अपोलो में भर्ती हैं। इसके अलावा मलेरिया पीड़ितों की संख्या 166 हो गई है। इन गंभीर बीमारियों के अलावा वायरल फीवर से परेशान लोगों की अस्पताल में रोज लंबी कतार लग रही है। सिम्स में बीते एक हफ्ते से वायरल फीवर का इलाज कराने रोजाना 1500 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में करीब 6 से 7 सौ मरीज पहुंच रहे हैं
No comments:
Post a Comment