सीमेंट के बढ़े हुए दामों को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ में 12 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में होगा धरना

रायपुर। सीमेंट के बढ़े दामों को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी। 11 सितंबर को पूरे राज्य में प्रेसवार्ता की जाएगी। सरकार की नाकामियों को सामने रखा जाएगा। 12 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन होगा। प्रदर्शन में सीमेंट की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की जाएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि साय सरकार के मंत्री विधायक की अपनी सरकार से खुश नहीं है। लगातार वो लोग भी कांग्रेस के मुद्दों का समर्थन कर रहे हैं। सरकार की नाकामियों को बता रहे हैं।

महंत ने कहा कि 4 दिन पहले मैंने धान को लेकर जो सवाल उठाया था, उस पर विष्णुदेव साय सरकार या उनको चलाने वाले किसी भी मंत्री या किसी भी दूसरे नेता का उस पर कोई जवाब नहीं आया। बेहद दुखद बात है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता रायपुर लोकसभा के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी छत्तीसगढ़ में सीमेंट के एकाएक बढ़े दर को लेकर सवाल उठाया है। प्रति बोरी 50 रुपए के दर से कीमत में जो वृद्धि हुई है, उसे कम करने को कहा है।

No comments:

Post a Comment