8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा के मार्गदर्शन में 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में जिले में 1 सितंबर से 8 सितंबर 2024 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज कलेक्टर सुश्री चौधरी ने समस्त विभाग के जिला अधिकारियों को उल्लास की शपथ दिलाई। साक्षरता सप्ताह अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां जैसे जागरूकता रैली, उल्लास शपथ, नुक्कड़ नाटक, शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 1 सितंबर 2024 को स्वच्छता मितानों के द्वारा वाहन रैली निकालकर कार्यक्रम का आगाज किया गया, जिसे नगर निगम रिसाली आयुक्त मोनिका वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment