रायपुर के डॉक्टर से ऑनलाइन 89 लाख ठगे, गेमिंग कंपनी में मुनाफे का दिया झांसा

 


रायपुर। रायपुर जिले में एक डॉक्टर से करीब 89 लाख की ऑनलाइन ठगी हो गई। आरोपियों ने गेमिंग कंपनी में इन्वेस्ट करने पर 40 प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा दिया। इसके बाद 88 लाख 75 हजार रुपए ऐंठ लिए। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया, डॉ. अषित कुमार का ठगों से टेलीग्राम चैनल के जरिए संपर्क हुआ था। ठगों ने ऑनलाइन रॉयल गेमिंग कंपनी में पैसा लगाने पर बड़ा मुनाफा देने की बात कही। साथ ही कम इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा मुनाफा दिलाने का लालच दिया।

इस पर डॉक्टर उनकी बातों में आ गया और बताए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। समय पूरा होने पर जब डॉक्टर ने अपने रुपए मांगे, तो ठगों ने और इन्वेस्टमेंट करने के लिए कहा। डॉक्टर ने बात नहीं मानी, तो ठगों ने फोन उठाना बंद कर दिया।

रायपुर में मई 2024 में भी एक डॉक्टर के साथ 2 करोड़ 92 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई। डॉक्टर ने फेसबुक पर विज्ञापन देख बड़े मुनाफे की लालच में ऐप के जरिए इन्वेस्ट किया था। शातिर ठगों ने वर्चुअली मोटी रकम दिखाकर कमीशन के नाम पर 25 से 30 बार में रुपए वसूल लिए। मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है।

No comments:

Post a Comment