रायपुर समेत कई जगह बारिश, छत्तीसगढ़ में अब तक 987.3 मिमी पानी गिरा


रायपुर। मानसून सीजन के तीन महीने बीत चुके हैं। 5 सितंबर तक प्रदेश में 987.3 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि राज्य में मानसून की बारिश का औसत 1139.4 मिमी है। यानी सीजन की 86% बारिश हो चुकी है। अब कोटे को पूरा करने के लिए करीब 150 मिमी पानी की जरूरत है। 30 सितंबर को मानसून सीजन खत्म होगा।

यानी इस कोटे को हासिल करने के लिए 25 दिन बचे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान एक-दो अच्छी बारिश होने से प्रदेश में मानसून का कोटा पूरा हो जाएगा। कुछ अन्य सिस्टम बने हुए हैं। इनकी वजह से प्रदेश में अगले एक-दो दिनों तक बारिश के आसार हैं। बस्तर संभाग में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

6 जिलों में औसत से कम वर्षा, 28 में सामान्य या ज्यादा

बेमेतरा, दुर्ग, सरगुजा, जशपुर, महासमुंद और सारंगढ़ में ही औसत से कम बारिश हुई है। 28 जिलों में सामान्य और उससे अधिक बारिश।

बीजापुर में 5 सितंबर तक यहां 1994.8 मिमी बारिश हो चुकी है। ये औसत से 66 फीसदी अधिक है।

बलरामपुर 1327.3 और सुकमा में 1347.6 मिमी बारिश हुई। दोनों जगह औसत से अधिक पानी गिरा है।

No comments:

Post a Comment