मुहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका

 


ढाका। बांग्लादेश भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है। ये संबंध न्यायसंगत और औचित्यपूर्ण होने चाहिए। यह बात बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने छात्रों के साथ मुलाकात में कही है छात्रों के आंदोलन के चलते ही पांच अगस्त को शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद और देश छोड़ना पड़ा था। इस समय वह भारत में हैं। यूनुस ने कहा कि भारत के साथ अच्छे संबंध रखना हमारी जरूरत है लेकिन ये संबंध न्यायसंगत होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अपने पड़ोसी देशों से सम्मानजनक और न्यायपूर्ण तरीके से अच्छे संबंध रखना चाहता है।


No comments:

Post a Comment