इंजीनियरिंग व पॉलीटेक्निक के लिए अब संस्था स्तर पर काउंसिलिंग


रायपुर। शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, एमबीए जैसे तकनीकी कोर्स में प्रवेश के लिए दाे राउंड की काउंसिलिंग हाे चुकी है। अब खाली सीटों के लिए संस्था स्तर पर काउंसिलिंग होगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर सुबह 10.30 से 10 सितंबर शाम 5 बजे तक होंगे।

इस काउंसिलिंग में छात्रों को एक ही संस्था चयन करने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, यहां जितने भी ब्रांच उपलब्ध होंगे छात्र उन सभी चयन कर सकेंगे। 12 सितंबर की शाम 5 बजे मेरिट लिस्ट जारी होगी। इसके अनुसार छात्रों को संबंधित संस्थान में 13 सितंबर की सुबह 10.30 बजे उपस्थिति होना जरूरी है। जो छात्र पहुंचेंगे उन्हें ही सीटे मिलेगी। जिन्हें सीट मिलेगी उन्हें 15 सितंबर तक एडमिशन लेना होगा।

प्रदेश में बीटेक, एमबीए, एमटेक, बीटेक लेटेरल एंट्री, एमसीए व पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए अगस्त में काउंसिलिंग शुरू हुई। दो राउंड की काउंसिलिंग समाप्त हो गई है। इंजीनियरिंग कॉलेजों में मैनेजमेंट छोड़कर बीटेक की कुल 9584 सीटें हैं। दो राउंड के बाद 5 हजार से अधिक सीटों में प्रवेश हुए हैं। इसी तरह पॉलीटेक्निक की करीब साढ़े आठ हजार सीटें हैं। इनमें से दो हजार से अधिक सीटों में प्रवेश हुए हैं। एमबीए, एमसीए, एमटेक की सीटें भी कई खाली हैं।


No comments:

Post a Comment