मंत्री नेताम की पहल पर हृदय रोग से ग्रसित 16 बच्चों का सफल इलाज

रायपुर। आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम की पहल पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित 16 बच्चों के सफल इलाज हुआ है। सभी बच्चे आदिवासी समुदाय से थे, मंत्री नेताम ने बच्चों के निःशुल्क इलाज के इस पुनित कार्य के लिए सत्य सांई हॉस्पिटल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि मंत्री रामविचार नेताम आज नवा रायपुर स्थित सत्य सांई सौभाग्यम् संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित ‘गिफ्ट ऑफ लाईफ‘ सेरेमनी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सत्य सांई संस्था की ओर से हॉस्पिटल में उपचाररत् बच्चों से सौजन्य मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में हालचाल जाना और जन्मजात शिशुओं के इलाज के बाद डिस्चार्ज सर्टिफिकेट प्रदान किया। इस अवसर पर सत्य साईं संजीवनी ट्रस्ट के नेशनल चेयरमेन सी. श्रीनिवास सहित डॉक्टरों का दल उपस्थ्ति थे।

No comments:

Post a Comment